बदायूं। रोटरी क्लब ऑफ बदायूं सेंट्रल का दिवाली महोत्सव होटल फोर लीफ में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें कई आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे समय बद्धता का पुरस्कार दीपक सक्सेना को मिला , लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार राम मोहन अग्रवाल , द्वितीय पुरस्कार अनिल गुप्ता ठेकेदार को मिला । क्लब द्वारा असिस्टेंट गवर्नर मुकेश माहेश्वरी , पूर्व रो तरित माथुर एवं बिसौली से सुभाष अग्रवाल को आमन्त्रित किया गया था इन तीनों ही लोगों ने आकर रोटरी के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष विपिन अग्रवाल द्वारा किए गए आयोजन की सभी ने बहुत बहुत प्रशंसा की। इस अवसर पर कई रो व उनकी पत्नी ने मनमोहक डांस किए। इस अवसर पर रो विपिन अग्रवाल,मुनेन्द्र कुमार सिंह ,दीपक सक्सेना,सुरेन्द्र चाणक्य,कुलदीप रस्तोगी,संजय रस्तोग,आमोद चाणक्य,अनिल गुप्ता ठेकेदार,रविन्द्र गुप्ता,राजीव भारतीय,सौरभ वैश,अनिल गुप्ता सीमेंट,गौरव माहेश्वरी,पवन शर्मा,राममोहन अग्रवाल,मुकेश रस्तोगी,नवनीत सक्सेना, संदीप रस्तोगी,सोनू गुप्ता, डॉ शरद गुप्ता,रीतेश गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन रो मुनेन्द्र कुमार सिंह सचिव ने किया।