उझानी। बरेली मथुरा हाइवे स्थित मंडी समिति गेट पर आज सुबह लगे जबरदस्त जाम में एक किसान से बदतमीजी करना पुलिस कर्मियों को भारी पड गया। किसान व पुलिस कर्मियों में गेट पर ही काफी देर तू-तू-मैं-मैं होने लगी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव लऊआ निवासी किसान शोभित सिंह अपनी धान की फसल बेचने ट्रैक्टर लेकर आया। काफी देर से लगे जाम से परेशान किसानों ने मौजूद एक दरोगा व सिपाहियों से जाम खुलवाने की कह दिया। इसी बात से आगबबूला हुए पुलिस कर्मियों ने शोभित के डंडा मार दिया फिर क्या अन्य किसान पुलिस कर्मियों के खिलाफ लामबंद हो गये। काफी देर किसानों व पुलिस कर्मियों कहासुनी हुई। अंदर से काफी आढ़तियों के आने के बाद मामला शांत हुआ। किसान ने मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही है। इस बाबत पूछने पर इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने कहा जानकारी मिली है जांच कराकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।