बरेली। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में लायंस क्लब मेल्विन जॉन्स द्वारा आयोजित दीप उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष लायंस क्लब मेल्विन जॉन्स के अध्यक्ष लायंस नरेश खंडेलवाल, लायंस मुकेश गोयल सचिव, लायंस धीरज मित्तल, लायंस अरुण भार्गव, लायंस मुकेश अग्रवाल, लायंस अनुपम जी, लायंस राजेश अग्रवाल ने दीप प्राज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी का परिचय कराया। दीप उत्सव कार्यक्रम पर लायंस क्लब मेल्विन जॉन्स बरेली के अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने कहा दीपावली केवल प्रकाश का ही नहीं अपितु अत्यंत उल्लास का पर्व है इस पर्व पर अंधकार को दूर कर सभी के जीवन में प्रकाश रूपी खुशियों का आगमन हो ऐसी प्रभु से कामना है, इसके उपरांत लायंस क्लब मेल्विन जॉन्स के सभी पदाधिकारीयों द्वारा विद्यालय के सभी आचार्यों एवं आचार्या दीदी को दीप उत्सव की शुभकामना देते हुए उपहार वितरण किये। विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकिशोर श्रीवास्तव, ऋषभ मिश्रा, रजनीश, हिरदेश श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, राजीव कुमार, नीलम मिश्रा, प्रियंका यादव, किरण राय, पूनम कश्यप ,वंशिका, पारुल सक्सेना सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।