बरेली। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति देने की मांग उठी है। शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष हरि शंकर ने बताया कि जिन कर्मियों के पास शिक्षक पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता है, उन्हें सम्बद्ध प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भाँति शिक्षक पद पर पदोन्नति का लाभ दिया जाए। बताया गया कि जनपद बरेली में ऐसे अर्हता प्राप्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या लगभग 17 से अधिक है। इस विषय पर विभाग पहले भी शासन को प्रस्ताव भेज चुका है। मांग पत्र में कहा गया है कि अधिकांश शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्तमान में शिक्षकों के बराबर वेतन प्राप्त कर रहे हैं। यदि उन्हें पदोन्नत किया जाता है तो शासन को केवल लगभग ₹5000 प्रतिमाह अतिरिक्त व्यय वहन करना होगा, जबकि रिक्त शिक्षणेत्तर पद पर नई नियुक्ति न करने से लगभग ₹35,000 की मासिक बचत संभव होगी। कर्मचारियों ने शासन से अनुरोध किया है कि इस विषय में व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत अर्हता प्राप्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।