बरेली । घर में काम करते समय ईरिक्शा चालक को सांप ने हाथ में डस लिया हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया जिला पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र के गांव शहबाजपुर के रहने वाले हैं वर्तमान में कई साल से थाना बारादरी के हरुनगला में रहते हैं 34 वर्षीय नन्हे लाल पुत्र लालाराम ईरिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं गुरुवार की सुबह गड्ढा करने के लिए अलमारी से छेनी हथौड़ी निकाल रहे थे उसमें बैठे सांप ने नन्हे लाल के हाथ में डस लिया इनकी हालत बिगड़ने लगी परिवार बालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान नन्हेंलाल की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वाले उनकी मौत से संतुष्ट नहीं थे इसलिए परिवार वाले जिला अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में या कही और जगह दिखाने के लिए नन्हे लाल को ले गए ।