बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर की ओर से धनतेरस एवं दिवाली महोत्सव का आयोजन बालाजी रेस्टोरेंट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नारी निकेतन की सुपरीटेंडेंट छाया बड़वाल, महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडे तथा एलआईयू उपनिरीक्षक बिना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं महिलाओं को सम्मानित किया गया। क्लब सदस्यों ने लोगों से अपील की कि दिवाली के अवसर पर सड़कों पर बैठे जरूरतमंदों से सामान खरीदकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में मनोरंजक गेम्स व डांस प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं। पंक्चुअलिटी गेम में प्रेरणा विजेता रहीं, जबकि समीक्षा ने पहला गेम और रीमा ने दूसरा गेम जीता। “करवा चौथ क्वीन” का खिताब स्नेहा को मिला, वहीं सबसे सुंदर परिधान के लिए अंजलि और शशि प्रभा सिंह को सम्मानित किया गया। महिलाओं के सशक्तिकरण पर विचार रखते हुए छाया बड़वाल और बिना सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना, नीरू, झरना, अंजलि, किरण, निधि, नीलम, सुमन, बंदिता, अर्चना, राखी, शिवा, शिखा, एकता, रीमा, शशि, कामाक्षी, सीमा प्रधान आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं। अंत में रचना सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।