बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर में बुधवार रात रामलीला मंचन के बाद मेले में हुए चाकूबाजी के एक हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रजऊ निवासी अभिषेक यादव (22 वर्ष) पर सतीश , शिवम और सुन्दर लाल ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अभिषेक बुधवार रात करीब 9 बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ अभिषेक बरेली सीतापुर हाईवे किनारे बाजार स्थल पर रामलीला देखने गया था। रात करीब सवा नौ बजे रावण वध का मंचन समाप्त होने के बाद जब मेले में भीड़ बिखर रही थी, तभी हाईवे पर बने पुलिस यातायात बैरियर के पास किसी ने अभिषेक के पेट और सीने पर चाकू से कई वार कर दिए। अभिषेक चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथियों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अवधेश यादव का आरोप है कि सतीश की लड़की से प्यार का मामला चलता था अभिषेक यादव पुत्र राम किशन यादव जितना कमाता था सारा रुपए पैसे उस लड़की पर खर्च कर देता था। कुछ दिनों से अभिषेक ने लड़की से दूरियां बना ली तभी लड़की के इशारे पर अभिषेक की हत्या हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के पिता रामकिशन फौजी ने आरोप लगाया कि पिछले साल उनके बेटे पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने वाली लड़की के पिता ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। एसपी उत्तरी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला गांव की पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। अभिषेक के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रजऊ गांव में दबिश दी और लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।