बदायूं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों तथा शेष पात्र लाभार्थियों (जिनका नाम पात्रता सूची में सम्मिलित है, किंतु अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है) के लिए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में, कैम्प कार्यालय – माननीय नगर विधायक, निकट इस्लामिया कॉलेज, बदायूं में आज से 10 अक्टूबर तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। शिविर का विधिवत उद्घाटन नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योजना के उद्देश्य एवं लाभों की जानकारी दी और आग्रह किया गया कि 10 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस शिविर में अधिक से अधिक 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा शेष पात्र लाभार्थी पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त करें। क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। शिविर के प्रथम दिन कुल 167 आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा लाभार्थियों को कार्ड वितरण भी किया गया। विधायक जी ने लाभार्थियों को स्वयं कार्ड वितरित कर योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। शिविर में युवा नेता विश्वजीत गुप्ता जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा जी, नोडल अधिकारी डॉ. जावेद हुसैन जी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. वैभव गुप्ता जी, डिस्ट्रिक्ट ग्रिवांस मैनेजर श्री समीर इफ्तिखार जी, तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तैनात 2 आयुष्मान मित्र आदि उपस्थित रहे।