जागरुकता रैली निकालकर जनपद में शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

बरेली। जनपद में रविवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरुकता रैली भी निकाली गई। रैली को हरी झंडी मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख मझंगवा यशवंत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी बी डी डॉ प्रशांत रंजन, डीटीओ डॉ इन्तजार हुसैन, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 5 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की सूची, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं दिमागी बुखार , कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करेंगी और संपूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके साथ अभियान के दौरान लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि जनपद में इस वर्ष अब तक मलेरिया के कुल 1883 मरीज पाए गए हैं और डेंगू के 13 मरीज पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। इस अवसर पर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं । बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं। अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है। इस अवसर पर एस ऍम ओ डब्लूएचओ, यूनिसेफ के डीएमसी, खंड विकास अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सीएचओ, एएनएम और आशा भी उपस्थित थीं। इन ब्लॉक में मिले मलेरिया के मरीज मझगवां में 581 मरीज , मीरगंज में 493 , रामनगर में 138 , फतेहगंज पश्चिमी में 126 मरीज पाए गए । संचारी रोगों से करें बचाव के लिए ये करें खुले में शौच न करें , साबुन से हाथ धोएं , घरों के आसपास साफ-सफाई रखें , जल जमाव न होने दें, कूलर के उपयोग न होनें पर उसे साफ करके रख दें।