बरेली। मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को विक्रम नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, जगतपुर में श्री विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। प्रातः 7 बजे एकत्रीकरण के पश्चात पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर आकाशपुरम कॉलोनी, मां वैष्णोपुरम, चंद्रपुरम कॉलोनी, सतीपुर मेन रोड, सहसवानी टोला, जगतपुर पनवड़िया मार्गों से होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस पथ संचलन में 78 पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महानगर सेवा प्रमुख डॉ. शांतुल्य रहे, जबकि मुख्य शिक्षक अभिनव ने कार्यक्रम एवं संचलन का संचालन किया। इस अवसर पर नगर संघचालक सुनील , नगर कार्यवाह अतुल , विभाग शारीरिक प्रमुख कमल , सह शारीरिक प्रमुख देवेश , महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख नमन , क्षेत्रीय पार्षद पति चंद्रपाल राठौर , जिला महामंत्री मेघनाथ कटोरिया सहित राघव , पुष्पेंद्र , शैलेंद्र , आनंद , निखिल , भुवनेश्वर सिंह एवं अभिषेक राठौर उपस्थित रहे।