पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रान्तीय महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने बरेली जिले की कमान सुधीश पाण्डे के हाथों सौपीं

बरेली । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बरेली महानगर इकाई का निर्वाचन विद्या वर्ल्ड स्कूल पीलीभीत बाईपास पर एक बैठक करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री मुकुल अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोनिका यादव प्रदेश महामंत्री अलीशा हुसैन सिद्दीकी प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री विकास अग्रवाल जी ने की, इस अवसर पर सुधीश पांडे जी को पुनः संगठन का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । महानगर इकाई को निर्वाचित करते हुए महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता शैंकी महानगर महामंत्री अनुज गुप्ता महानगर कोषाध्यक्ष अध्यक्ष राजेश अग्रवाल बंटी को घोषित किया गया। युवा टीम की कमान ऋषभ अग्रवाल के हाथों मे सौंपी गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद साहू, रचित अग्रवाल सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र अग्रवाल ,मीडिया प्रभारी प्रदीप रस्तोगी ,उपाध्यक्ष के पद पर राज चौधरी देवेंद्र पाल सिंह, सूरज गुप्ता, अमन गुप्ता ,हरीश प्रजापति ,राजीव कुमार बॉबी ,विश्वनाथ त्रिपाठी, कानूनी सलाहकार मनोज पांडे, मनीष माथुर को बनाया गया। मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने संगठन में आए हुए सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल में सभी पदाधिकारी का सम्मान समान रूप से होता है और हमारा संगठन सिर्फ व्यापारिक हित में कार्य करता है और किसी भी तरह के राजनीतिक मामलों में नहीं पड़ता है। पूरे प्रदेश में हमारा संगठन व्यापारियों के लिए पूर्ण रूप से उपस्थित है। इस अवसर पर विनीत गुप्ता, संजू भारती, अमित मेहरा ,सचिन यादव, शगुन अग्रवाल ,शाश्वत अग्रवाल, अमन जालान,हर्षित बंसल, दिव्यांश अग्रवाल, शुभम खंडेलवाल, अमित गुप्ता ,चरणजीत सिंह साहनी ,अमित हरमिलापी, नितिन गुप्ता, उमंग अग्रवाल, शिवा सिंह, रौनक पाराशरी, आदित्य गंगवार छोटू गुप्ता को भी पदों की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर शहर के प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे!