बदायूं। जिला गंगा समिति स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग, के तत्वावधान में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग निधि चौहान तथा डीपीओ जिला गंगा समिति अनुज प्रताप सिंह के निर्देशन में होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय गिधौल विकास क्षेत्र- जगत बदायूं में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उनकी सहायक नदियों के प्रति स्वछता बनाये रखने के उद्देश्य से स्कूली छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आयोजित कराया जा रहा है इसी क्रम मे आज प्राथमिक विद्यालय गिधोल मे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओ और समस्त शिक्षक गणों को गंगा स्वछता की शपथ दिलाई गयी एवं स्वछता के प्रति जागरूक तथा गंगा व उनकी सहायक नदियों के बारे मे अवगत कराया गया l इस अवसर पर होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्य कुसुम लता , मनोज कुमार, अंजलि सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश कुमार सिंह एवं संपूर्ण विद्यालय स्टाफ ने सहभागिता की और सभी ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता के महत्व और गंगा संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।