बदायूं। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की आज onlin मीटिंग समय दोपहर 2बजे प्रांतीय अध्यक्ष अमर नाथ यादव व ओ पी त्रिपाठी प्रांतीय महामंत्री,बी एल कुशवाह वरिष्ठ उपाध्य के संयुक्त तत्वाधान में आहूत हुई। जिसमें राजकीय कर्मचारियों के राशिकरण की कटौती को अधिक समय तक की जा रही के मुद्दे पर बात हुई ।तत्काल 25/09/25 के स्पष्ट आदेश जिसमें राशिकरण की कटौती वर्ष15 की जा रही है के विरोध में इस तत्काल किए गए आदेश के विरोध में मुख्य विषय रहा। जिसमें प्रदेशीय मंडल से व जिला स्तरीय जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया। आज की On lin meeting में प्रांतीय पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी नेता कवि माधव मिश्र के साथ संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन स्वरूप गुप्ता,ब्रजेश कुमार चौहान उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी इं प्रमोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मोहन स्वरूप गुप्ता ने ऑनलाइन मीटिंग में कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आगे के सभी आंदोलनो के आह्वान पर जनपद बदायूं बढ़चढ़ कर सहभाग करेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ अन्याय किया जिसके लिए हम सब मिलकर विरोध करेंगे। पेंशनों के पेंशनर्स के हित में संघर्ष करते हुए आर पार की लड़ाई को लड़ेंगे।