गांधी व शास्त्री के सिद्धांतों को जीवन में उतारें : स्वामी चिन्मयानंद

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज एवं स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दोनों कॉलेजों के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनएसएस एवं एनसीसी के वालंटियर्स सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने आशीर्वचन देते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। इसके साथ ही गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं दोनों महापुरुषों को नमन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः दस बजे एनएसएस कार्यालय से हुआ, जहाँ सभी वालंटियर्स ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार यादव के निर्देशन में “स्वच्छता ही सेवा है” का संकल्प लिया और कॉलेज ध्वज स्थल एवं मुख्य मार्ग की सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।इसके उपरांत परिसर एवं आसपास की स्वच्छता गतिविधियाँ संपन्न हुईं। नारे एवं पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
विशेष गतिविधियों में नारा प्रतियोगिता, स्लोगन मार्च तथा भाषण/विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों से प्रेरित होकर “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो राकेश कुमार आजाद, उप प्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, प्रो. आदित्य कुमार सिंह, प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो. मीना शर्मा , प्रो. अजीत सिंह चारग, प्रो. शालीन कुमार सिंह, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ कमलेश गौतम, डॉ. प्रांजल शाही, डॉ जयशंकर ओझा, डॉ पवन गुप्ता, डॉ मृदुल शुक्ला, डॉ दीप्ति गंगवार, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. प्रतिभा सक्सेना, दुर्ग विजय, डॉ सुजीत वर्मा सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।एनएसएस वॉलंटियर्स में से कीर्ति, नैंसी, सौरभ, अभिषेक, अनुज, पूजा, नितिन, केशव, नंदनी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।स्वच्छता कर्मियों का हुआ सम्मानमुमुक्ष शिक्षा संकुल में वर्षों से यह परंपरा है कि प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के द्वारा संकुल की पांचों शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी उनके द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों को अपने करकमलों से तिलक लगाकर एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पांचो शिक्षण संस्थाओं से जुड़े सभी स्वच्छता कर्मियों को कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में भोजन भी कराया गया।