उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरी जंगल में खेत में धान की कटाई कर रहे तीन लोग बारिश से बचने को मंदिर की कोठरी में बैठ गये अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए। जिन्हें बदायूं के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सकरी जंगल गांव के फखरूद्दीन 54,बच्चन 55 अरमान 23, अहमद अपने धान की फसल की कटाई कर रहे थे अचानक आई तेज बारिश से बचने को वह पास के मंदिर की कोठरी में बैठ गये,इतने में तेज आवाज के साथ आकाश से बिजली गिरी चारों तरफ अंधेरा छा गया । बिजली गिरने से फखरूद्दीन,बच्चन व अरमान घायल हो गये। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंच गये। चिकित्सकों ने बताया कि अरमान को दवा देकर छुट्टी कर दी गई है, फखरूद्दीन व बच्चन के गंभीर चोटें आई हैं ।