उझानी। नगर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बरात भव्यता के साथ निकाली गई बरात में 100 के करीब झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें ऑपरेशन सिंदूर से लेकर खाटू श्याम की झांकी भी शामिल रही बैडबाजों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे। मन में उल्लास, हर्ष अपार और प्रभु को अपलक निहारते श्रद्धालुओं का ज्वार, रथ पर सवार जन-जन के आराध्य के स्वागत को आतुर अयोध्यावासियों की मनुहार, खेड़ापति मोहल्ले से जैसे ही निकली प्रभु राम की बरात, हर्ष के साथ नागरिकों ने जय श्री राम के नारे लगाए | श्री कामधेनु गौशाला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव के तहत रविवार को भगवान राम समेत चारों भाइयों की बरात निकली। सौ झांकियां, दर्जनों अखाड़े और बैंड बाजे के साथ निकली विशाल बरात को देखने के लिए लोगों की भीड़ देर रात तक सड़क पर उमड़ती रही। बाजार की छतों पर भी श्रृद्धालुओं की भीड़ नजर आई। नगर में शाम को जैसे ही मर्यादा पुरुषोत्तम की बरात निकली तो बाजार में अवधपुरी की छवि नजर आई। श्री राम की बरात का शुभारंभ शाम करीब पांच बजे विधायक हरीश शाक्य, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, युवा भाजपा नेता हर्षवर्धन राजपूत ने रिविन काटकर ,गणेश पूजन , काली पूजन व नारियल फोड़कर राम दरबार के स्वरूप बने बच्चों की आरती उतारी। आगे देवी देवताओं के स्वरूपों और सामाजिक संदेश दे रही झांकियों ने पूरे यात्रा मार्ग में अद्भुद छटा बिखेरी। बाजार में श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर व फूलों की बारिश कर बरात को जनकपुर रामलीला ग्राउंड के लिए प्रस्थान कराया। सुरक्षा व्यवस्था में उपजिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी उझानी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उझानी सहित महिला थाने की फोर्स व रंगरूट मौजूद रहे । संचालन में रतन कुमार जिंदल, राजकुमार बंसल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वार्ष्णेय बौबी, राजकुमार वार्ष्णेय बिल्लू, सुनील सचदेवा बिट्टू, नीरज वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय, विशाल गेरा, महेन्द्र गुप्ता आदि का सहयोग रहा !