बदायूं। एसडीबी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के मनमोहक भाव, लयबद्ध कदम और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रस्तुति मेघा मैम, सिम्मी मैम और मुस्कान मैम के मार्गदर्शन में हुई। गतिविधि प्रभारी शारदा बवेजा रहीं। कार्यक्रम की सराहना स्कूल के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्राचार्या मीनू बत्रा ने की। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। नृत्य में प्रतिभागियों — नंदिनी, प्रिया, आस्त्र, अनन्या, रोहिणी, अंशिका, इशानी, आराध्या, पल्लवी सक्सेना, पल्लवी चौहान और अनिका — ने “ढोलिया ढोल रे” और “चोघड़ा तारा” जैसे लोकप्रिय गरबा गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। इस आयोजन की विशेषता रही कि नवरात्रि के पारंपरिक नृत्यों के साथ विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति और त्यौहारों की रंगीन छटा को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया