पूर्व मंत्री आबिद रजा ने मुस्लिमों से शांति-सदभाव की अपील जारी की

बदायूं। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा मैं एक सच्चा मुसलमान हूँ मेरा इस्लाम मजहब मुझे हर मजहब की इज्जत करना सिखाता है। मैं हर मजहब के लोगों से प्यार करता हूँ उनकी इज्जत करता हूँ, और देश के संविधान के तहत कानून की भी इज्जत करता हूँ। उन्होंने कहा “I Love Mohammad sb” पर हम कहना चाहते हैं, कि 1500 साल से पूरी दुनिया के मुसलमानों के आर्दश हैं मोहम्मद साहब। हर मुसलमान को I Love Mohammad कहना फर्क की बात है। मैं भी I Love Mohammad बहुत फर्क से कहता हूँ देश কা संविधान मुझे इसकी इजाजत देता है। मैं ही नहीं बल्कि दुनिया का सारा मुसलमान जो इस्लाम मजहब को मानता है. वह सभी मुसलमान मोहम्मद साहब से प्यार करता है। मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करता है। बच्चे की पैदाईश से लेकर मौत तक की जिन्दगी के सफर के तरीके मुसलमानों को मोहम्मद साहब ने ही बताए है। उन्होंने कहा मुसलमान मोहम्मद साहब से कितना प्यार करते हैं. यह प्रशासन को दिखाने के लिए सड़को पर उतर कर साबित करने की जरूरत नहीं हैं. यह सब जानते है। मुसलमानों के लिए मोहम्मद साहब की क्या एहमियत हैं। उन्होंने कहा मैं मुसलमान भाईयों से कहना चाहता हूँ कि इस्लाम मजहब हमें यह सिखाता है कि जिस वतन (देश) में रहो उसके नियम कानून मानो I Love Mohammad” कहने से प्रशासन को कोई एतराज नहीं हैं। चूंकि पूरे प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है। इसलिए भीड़ इकट्ठी होकर सड़को पर उतर कर बिना परमीशन के जुलुस निकालकर नारेबाजी करने से प्रशासन को एतराज है। इसलिए मुसलमान भाई कोई ऐसा काम ना करे जो कानून के खिलाफ हो और प्रशासन को आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का मौका मिले। मुसलमान भाई हुजुर मोहम्मद साहब से प्यार का इजहार सड़को पर भीड़ इकट्ठी करने के बजाए मस्जिदों में पांच वक्त की नमाज में भीड़ बढ़ाए तथा हुजुर मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करें तथा हर मजहब के लोगों की व देश के कानून की इज्जत करें। अगर “I Love Mohammad कहने भर से प्रशासन किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही करता है तब मैं उसके साथ खड़ा हूँ। उन्होंने कहा मुसलमान किसी के उकसाने या किसी के बहकावे में आकर कानून को अपने हाथ में ना लें।