बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एरिल नदी के पुल से तीन अभियुक्तों को 1230 ग्राम अफीम व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंगल सिंह पुत्र स्व. राजपाल सिंह निवासी ग्राम मनौना थाना आंवला, तन्नु उर्फ तनुज पुत्र राजबाबू सिंह निवासी मनौना थाना आंवला तथा पप्पू पुत्र पूरन लाल निवासी ग्राम अनन्तपुर थाना आंवला के रूप में हुई है। सभी को देर रात करीब 11:50 बजे पुलिस टीम ने दबोचा। बरामदगी के आधार पर थाना सिरौली में मुकदमा संख्या 372/25 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अभियुक्तों को अदालत के समक्ष पेश किया गया। तीनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास भी खंगाले गए। मंगल सिंह के विरुद्ध आंवला थाने में एससीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। तन्नु उर्फ तनुज पर पूर्व में अलीगंज और आंवला थाने में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पप्पू पर भी चोरी का मुकदमा दर्ज रह चुका है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे खेतीबाड़ी के साथ अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए अफीम का धंधा कर रहे थे। अफीम उन्हें बदायूं के एक व्यक्ति से मिली थी, जिसका नाम-पता वे नहीं बता सके। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आकाश कुमार, महिला उपनिरीक्षक पूजा गोस्वामी, कांस्टेबल निशान्त कुमार, दीपक कुमार व मनीष कुमार शामिल रहे।