रोटरी क्लब बरेली साउथ का 39 वाँ दशहरा मेला 3,4, 5 अक्टूबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में
बरेली । विगत 38 वर्षों की भांति रोटरी क्लब बरेली साउथ द्वारा इस वर्ष भी 3, 4, 5 अक्टूबर को विराट दशहरा मेला का आयोजन बरेली क्लब मेला ग्राउंड में होने जा रहा है । मेला डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस बरेली डांस सोलो परफॉर्मेंस का आयोजन किया जाएगा । 4 अक्टूबर को वॉइस ऑफ बरेली गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा । साथ ही बेस्ट कपल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा । 5 अक्टूबर को डांस बरेली डांस ग्रुप कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । 5 अक्टूबर को ही बरेली शहर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मेला क्वीन का आयोजन किया जाएगा । क्लब अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल ने बताया कि मेले को गत वर्ष डिजिटल कर दिया गया था मेले के टिकट ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे और जिन लोगों पर ऑनलाइन टिकट होगा उनके लिए अलग से एंट्री की व्यवस्था की जा रही है । चार्टर अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर आई एस तोमर ने बताया कि मेले से अर्जित होने वाली आय का उपयोग विकलांगों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए किया जाता है । ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित करने हेतु रोटरी पब्लिक स्कूल का संचालन भी किया जा रहा है । इसमें बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा कम फीस पर दी जा रही है । पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया मेले में 3 अक्टूबर को जी टी वी फेम वैशाली विजय, दिव्यांशी पांडे विशाल प्रकाश और वी रॉकर बैंड अपना जलवा दिखाएगा । 4 अक्टूबर को मानसिंह और गोरा सिंह और उनकी टीम बरेली में आकर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे । 5 अक्टूबर की शाम को रंगीन बनाने के लिए मुंबई से पूजा ठाकरे अपनी टीम के साथ कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगी । पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर रवि मेहरा ने कहा कि रोटरी क्लब बरेली साउथ सामाजिक कार्यों में सदा बढ़-चढ़कर भाग लेता है इस मेले के दौरान 4 अक्टूबर को ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा । यह ट्राई साइकिल हम लोग विकलांगों को उनके रोजगार और जीविका अर्जन करने के लिए देते हैं । विशाल अरोड़ा ने बताया कि मेले के टिकट और अतिथि पास के साथ रोटरी कम्युनिटी सर्विस सोसायटी की ओर से एक लकी ड्रा का कूपन दिया जा रहा है । जिसे स्टाल नंबर 2- 3 पर जमा कर आकर्षक उपहार जीतने का अवसर मेला घूमने आए दर्शकों को मिलेगा। क्लब के सचिव संजय गर्ग ने बताया कि मेले में तीनों दिन शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा । इस बार आयोजन में आकाशीय आतिशबाजी का मुकाबला होगा । लंका दहन 4 अक्टूबर को किया जाएगा । कुंभकरण मेघनाथ और रावण के पुतलों का दहन 5 अक्टूबर को रात 10:30 बजे किया जाएगा । सह मेला निदेशक रोशन अग्रवाल ने बताया कि मेले में बड़े साइज की 10 एलईडी लगाई जा रही है । जिससे दशहरे मेले को एक नया रूप मिलेगा । मेले के दर्शक हर क्षेत्र में हो रहे कार्यक्रम को देख सकते हैं ।
सह मेला निदेशक वीरेश मित्तल ने बताया कि बच्चों के लिए आकर्षक किड्स जोन बनाया जा रहा है । किड्स जोन में नए इलेक्ट्रॉनिक झूले लगाए जा रहे हैं । राजीव बूबना ने बताया कि मेले में राजस्थानी फूड, चाइनीस फूड साउथ इंडियन फूड, उत्तर भारत के विभिन्न व्यंजनों के साथ-साथ आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक के स्टाल भी लगाए जा रहे हैं । पत्रकार वार्ता के दौरान रोहित जिंदल, घनश्याम खंडेलवाल, नीरज अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, संदीप मेहरा, विवेक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप मदवार, ध्रुव तिलक, हिमांशु कौशिक, संजय अग्रवाल, आशीष मेहरोत्रा, मनोज सेठी, अंकुर बंसल, डॉक्टर सुनील कुमार, शरद सक्सेना, शरद गर्ग, अमित अग्रवाल , हरीश मलिक, राजेश गुप्ता, सुजीत जायसवाल, डॉ विनोद पागरानी, विभोर अग्रवाल आदि मौजूद रहे । पत्रकार वार्ता का संचालन संदीप मेहरा के द्वारा किया गया ।




















































































