बदायूं। सदर विधायक पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरातेगदार ,ग्राम अलीनगर मझरा सोई में बारात घर एवं ग्राम सिकरापुर में सीसी रोड का लोकार्पण किया लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीण बंधुओं ने उनका जोरदार स्वागत कियाइस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण बंधुओं को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार आम जनमानस के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बदायूं विधानसभा विकास के नित्य नए आयाम को स्थापित कर रही हैं । विधानसभा क्षेत्र के एक-एक ग्राम पंचायत का विकास हो रहा है चाहे सड़क मार्ग की बात हो अथवा बारात घर की मेरी दृष्टि में आम जनमानस की समस्याएं और उनका निराकरण सर्वोपरि है । इस अवसर पर उन्होंने कहां की बदायूं विधानसभा कैसे विकसित हो एवं यह प्रदेश की अग्रणी विधानसभाओं में कैसे गिनी जाए इसके लिए में निरंतर प्रयासरत हू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है माननीय मोदी जी का संकल्प है 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने और विकसित राष्ट्र में हम सब की भागीदारी हो । 22 सितंबर से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जीएसटी के दरों में काफी बदलाव हुआ है जिसमें मेडिकल, खाद्यान्न ,हेल्थ इंश्योरेंस इन सभी में जीएसटी में भारी छूट दी गई है जिससे मध्यवर्गीय लोगों को फायदा हुआ है मोदी जी ने दीपावली से पहले ही आम जनमानस को यह बड़ा तोहफा दिया है इसका लाभ जनता को मिलने वाला है कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अनेक पाल पटेल , सुरजीव गुप्ता ,अनुज सक्सेना, अनूप पटेल ,राहुल वार्ष्णेय , शुभम सिंह, जोगेंद्र कश्यप , आर्येंद्र पटेल ,अजय शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।