फार्माकोविजिलेंस सप्ताह: छठे दिन ग्राम शेखूपुर में सामुदायिक सेवा विस्तार कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के छठे दिन ग्राम शेखूपुर स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल में सामुदायिक सेवा विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम प्रधान श्री कुँवर सेन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हुमा इशा सिद्दीकी की सहमति से संपन्न हुआ।इस अवसर पर सप्ताह 2025 की थीम “Your Safety, Just a Click Away: Report to PvPI” पर आधारित एक विशेष नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को दवाओं के संभावित दुष्प्रभावों की पहचान और उन्हें रिपोर्ट करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों ने सक्रिय रूप से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह (एएमसी कोऑर्डिनेटर), प्रोफेसर डॉ. बेंकट नारायण, डॉ. अमित कुमार (सहायक आचार्य), डॉ. लालेन्द्र यादव (सहायक आचार्य), डॉ. रूवीना (जूनियर रेजिडेंट) एवं डॉ. नुदरत (जूनियर रेजिडेंट) उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ. रश्मि सिंह ने दवाओं के दुष्प्रभावों पर सतर्क निगरानी रखने और उन्हें समय पर रिपोर्ट करने के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. अमित कुमार ने छात्रों को रिपोर्टिंग प्रक्रिया और उसके प्रभावों से अवगत कराया। डॉ. नितेश पति तिवारी ने छात्राओं को मोबाइल के माध्यम से टोल-फ्री नंबर 1800-180-3024 पर दुष्प्रभावों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। वहीं डॉ. रूवीना एवं डॉ. नुदरत ने विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु जानकारीपूर्ण पैम्फलेट वितरित किए।
“फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण समुदाय तक पहुँच बनाकर दवा सुरक्षा के महत्व को समझाना हमारे संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी है। ग्राम स्तर पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम न केवल लोगों को सही जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि सुरक्षित स्वास्थ्य प्रणाली की नींव को और मजबूत करते हैं। मेडिकल कॉलेज बदायूँ सदैव जन-जन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को दवा सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना तथा फार्माकोविजिलेंस के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना था, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।