बरेली। देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत तीसरे दिवस इज्जतनगर मंडल पर “स्वच्छोत्सव” थीम के तहत रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय गोरखपुर के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा की अगुवाई में रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम (रोड संख्या-04) से न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी, इज्जतनगर तक भव्य वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रेल कर्मचारियों, स्काउट एवं गाइड तथा आम जनता को सफाई, कचरा पृथक्करण एवं प्लास्टिक के कम उपयोग के प्रति जागरूक करना रहा। प्रतिभागियों ने प्लेकार्ड, बैनर और नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपनाने की अपील की। इसी दौरान इज्जतनगर मंडल के काशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन का उपयोग प्रारंभ किया गया। वहीं मंडल के अन्य स्टेशनों पर गहन सफाई अभियान चलाते हुए डस्टबिन, रेल ट्रैक एवं स्टेशन परिसर की सफाई की गई। वॉकाथॉन में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट-गाइड तथा रेल सुरक्षा बल के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।