बदायूं। बी.आई.एम.टी. कालेज में एक्टीविटी डे पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे ‘‘फिश आई’’ ‘‘ग्लास पिरामिड’’ ‘‘जिग-जैग रेस’’ तथा ‘‘रीच एण्ड गैट’’ का आयोजन किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के प्रत्येक संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। फिश आई प्रतियोगिता में चेतन, अभिनव, अर्पित, विशाल, रिषभ तथा आदित्य, दिव्ंयाश, लक्ष्य, कादिर, मोहित की टीम विजयी रही। ग्लास पिरामिड प्रतियोगिता में चेतन-अभिनव, अक्षय-नैतिक, सूरज-अभिषेक तथा प्रियांशी बवेजा-उन्नति रस्तोगी की टीम विजयी रही। जिग-जैग रेस प्रतियोगिता में दो टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें टीम ‘बी’ विजयी रही। रीच एण्ड गैट प्रतियोगिता के माध्यम से उपरोक्त विजयी प्रतिभागियों को उपहारों का वितरण किया गया। इन सभी खेल प्रतियोगिताओं का प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ-साथ साथी छात्र-छात्राओं ने भरपूर आनन्द लिया और प्रतिभागी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। महाविद्यालय डीन अरविन्द गुप्ता ने कहा कि हम शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के मनोरंजक खेलों को सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे खेल विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने व उनके सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हंै। इस अवसर पर महाविद्यालय चीफ प्राॅक्टर सौरभ सक्सेना तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इस आयोजन का सफल संचालन सूर्यांश रस्तोगी, रीतिका पंत, नीतू सिंह के द्वारा किया गया, महाविद्यालय स्टाफ का सहायोग भी सराहानीय रहा। विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता ने इस आयोजन को सफल बनाया।