बरेली। माननीय न्यायालय एसीजेएम-IV बरेली के आदेश पर थाना भमोरा पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब का निस्तारण कराया। इस कार्रवाई में कुल 134 अभियोगों से संबंधित 1635 लीटर कच्ची शराब व अवैध देशी पव्वे शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा संचालित ऑपरेशन क्लीन 3.0 के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई। आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी द्वारा नियुक्त नायब तहसीलदार राजस्व विभाग, क्षेत्राधिकारी आंवला, आबकारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष भमोरा तथा एक स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्ति की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया। पूरे विनिष्टीकरण की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई गई तथा सभी माल को थाना अभिलेखों में अंकित कर आदेश को मालखाना रजिस्टर में चस्पा किया गया। विनिष्टीकरण टीम में शामिल अधिकारीगण में नितिन कुमार क्षेत्राधिकारी आंवला ,रजनीश सक्सैना नायब तहसीलदार आंवला, सन्नी चौधरी थानाध्यक्ष भमोरा , ओमकारनाथ सिंह आबकारी निरीक्षक आंवला विनय कुमार सम्भ्रांत व्यक्ति भमोरा, हेड मोहर्रिर बादाम सिंह मौजूद थे।