बरेली। आम आदमी पार्टी ने भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग उठाई है। इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्र नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना कर समाज को आदर्श जीवन का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने पुत्र का पिता के प्रति, भाई का भाई के प्रति और पत्नी का पति के प्रति कर्तव्य पालन का आदर्श स्वरूप प्रस्तुत किया, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक है। इसी कारण सनातन धर्म का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। आम आदमी पार्टी पदाधिकारी प्रदेश सचिव विवेक चौधरी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक फैसले में भी भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण को साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया गया। इसके बावजूद यह खेद का विषय है कि ऐसे त्रिकालदर्शी महापुरुष के प्रकट दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जाता। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि समस्त सनातन धर्मावलंबियों और वाल्मीकि समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में विवेक चौधरी, बच्चन, वीरपाल, लखन, आशिक अली, आजाद, मोहम्मद रफीक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।