बदायूं। नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग कर रहा अनदेखी ,कई कई दिन अपने क्षेत्रों में नहीं जाते सफाई कर्मचारी और अधिकारी आपसी सेटिंग के चलते पा जाते है पूरा वेतन ,और हाजिरी भी लग जाती है पूरी। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मोहल्ला कल्याण नगर में नालियां चोक,कूड़े के ढेर लगे रहते। कल्याण नगर के निवासी नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे है ,कई कई दिन झाड़ू नहीं लग रही ,कई कई महीनो से नाले साफ नहीं हो रहे ,गंदगी का अंबार लगा पड़ा हुआ है ,स्थानीय सभासद मोहित सक्सेना द्वारा कई बार सफाई विभाग के अधिकारी तैयब जी को लिखित और फोन के द्वारा सूचित किया गया पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय लोग भी अपनी शिकायत चीफ तैयब से व्हाट्स एप के माध्यम से कर चुके है। कल्याण नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही ,अधिकारी अपना पल्ला झाड़ जाते है जिसका नुकसान जनता बीमारियों के रूप में उठा रही।।