संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में गैट टू गैदर पार्टी एवं एलुमिनाई मीट हुई

बदायूं।। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में गैट टू गैदर पार्टी एवं एलुमिनाई मीट का आयोजन बी. ए, बी. एस सी 5 सेमेस्टर व एम .ए, एम .एस सी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम हेतु जिकरा व खाबरहसन ने बहुत सुंदर आमंत्रण पत्र बनाकर सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. गुरुदीप सिंह उप्पल जी के करकमलों द्वारा किया गया। सभी शिक्षकों को टीका लगाकर स्वागत किया गया। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के दिशा निर्देशन में एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया।महाविद्यालय से बी .ए का फर्स्ट बैच के खाबर हसन ने महाविद्यालय की ओपनिंग 2022 से अपने अब तक के सफर को लेकर अपने अनुभव साझा किए। जिकरा ने बताया कि पढ़ाई छोड़कर बैठने के बाद संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में खुला और उसने बाद की पढ़ाई जारी रखते हुए इस बार बी ए करके एम ए हिन्दी में प्रवेश लिया। सार्थक ने अपने अनुभव बताये। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने कहा कि वास्तव में हमारे इस पहले बैच ने संघर्षरत रहते हुए पढ़ाई की एवं महाविद्यालय के शुभारंभ से अब तक यदि हम कभी भी नाम लेंगे तो यह हमारा पहला बैच कहलायेंगे।
वालिंटियर मेघा बी एस सी 5 सेमेस्टर व शगुन ने गुब्बारों को लेकर गेम खिलाया जिसमें बच्चों ने मनोरंजन महसूस किया। छात्रों का गेम रहा गुब्बारे फुलाकर कुर्सी पर बैठ कर फोड़ना जिसमें विनर सार्थक रायकृष्ण सक्सेना रहे तो रनर मौहम्मद फैज , जुनैद व रतन माहेश्वरी (एम .ए इतिहास) रहे। जिसमें से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विनर सार्थक रायकृष्ण सक्सेना (एम .ए समाजशास्त्र)व रतन माहेश्वरी( एम ए इतिहास) रनर रहे।

छात्राओं में से वैस्ट ड्रेसअप राउंड में विनर शगुन बी. एस सी 5 रही तो खदीजा एम. एस सी जूलाजी रनर रही।
सरप्राइज गेम में छात्राओं ने बैलेंसिंग गुब्बारे वाला गेम खेला जिसमें शगुन ,मेघा साहू,ने विनर रहे।
मेघा, शगुन,सना,जिकरा, सार्थक सक्सेना, मौहम्मद फैज, जुनैद,रिमझिम,शिफा,मन्तशा,अदनान,तस्लीम ,फैजान,अंजू,अरीजा,अनम, रहनुमा ,तन्नू,ईजा बी, अर्पिता गांधी, अर्पिता,डाली, ज्योति, प्रियांशी,सुवनेश यादव,बदर,रानी , रत्नेश आदि छात्र छात्राओं ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन जिकरा व खाबर हसन (एम. ए हिन्दी) ने किया।
शिक्षक वर्ग में डॉ रजनी गुप्ता, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ नीति सक्सेना, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ टेकचंद, डॉ नवीन कुमार, डॉ सौरभ नागर,डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी की गरिमामई उपस्थिति में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी।
शिक्षणेत्तर कर्मचारी मनोज कुमार,रोदास, आशीष आदि की भी उपस्थिति रही।