अलीगढ़। खाद्य पदार्थों के सैंपल भरने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। इसको लेकर व्यापारियों ने 16 सितंबर को विरोध जताया। खाद्य सुरक्षा विभाग के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर पहुंच कर व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े कानूनों में संशोधन की मांग की। व्यापारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन सहायक मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सौंपा।संगठन के महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को न्यायिक निर्णयक बनाया गया है, लेकिन वे तकनीकी जानकार नहीं हैं। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि 12 लाख रुपये का वार्षिक टर्नओवर बहुत कम है। इसे बढ़ाकर 40 लाख रुपये किया जाना चाहिए।युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय ने कहा कि फर्जी शिकायतों के आधार पर सैंपलिंग बंद होनी चाहिए। प्रदेश मंत्री संजीव अग्रवाल ने एनएबीएल लैब से जांच रिपोर्ट अपलोड होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की जाने वाली दोहरी सैंपलिंग पर रोक लगाने की मांग की।