वाराणसी। बीएचयू में 1500 मीटर लंबे खादी मैराथन में 300 छात्रों ने दौड़ लगाई। बुधवार को कैंपस के मालवीय भवन से एंफीथियेटर ग्राउंड तक मैराथन हुई। इसमें पुरुष वर्ग में राजेश यादव, वहीं महिला वर्ग में निवेदिता राय पहले स्थान पर रहीं। इसके साथ ही अमन मौर्य दूसरे और वीरेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में डीचन अंगमो ने दूसरा और क्षितिजा भूजेल ने तीसरा स्थान हासिल किया। मैराथन को बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने और खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाई। मैराथन में शामिल 300 छात्र-छात्राओं ने खादी के इस्तेमाल करने और स्वदेशी की राह पर चलने का संदेश दिया। बीएचयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से यह मैराथन आयोजित किया गया था। मैराथन में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। पुरुष वर्ग में राजेश यादव को पहला, अमन मौर्य को दूसरा और वीरेंद्र सिंह को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में निवेदिता राय ने पहला, डीचन अंगमो ने दूसरा और क्षितिज्शा भूजेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैराथन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया। मैराथन के बाद बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र‑छात्राओं ने ‘स्वदेशी प्रतिज्ञा’ लेकर खादी और स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।