बदायूं। उ० प्र० राजकीय सिविल पेन्शनर्स परिषद के संस्थापक स्व० त्रिपुरारी सरन का जन्मोत्सव एवं परिषद का स्थापना दिवस समारोह 16 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे से स्काउट एवं गाइड भवन, निकट जिला चिकित्सालय पर आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता प्यारे सिंह यादव द्वारा की जायेगी तथा मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता, सदर विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री उ० प्र० सरकार एवं विशिष्ट अतिथि राजधानी लखनऊ से आने वाले संयुक्त पेन्शनर्स कल्याण समिति लखनऊ उ०प्र० के संयोजक एन. पी. त्रिपाठी, सह संयोजक ई० क्षमा नाथ दुबे, ओंकार नाथ तिवारी एवं कोषाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के सानिध्य में उक्त समारोह सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी डी० के० अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई है।