बदायूं के श्री रघुनाथ मंदिर में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शरद शंखधार का नागरिक अभिनन्दन किया
बदायूं। श्री रघुनाथ मन्दिर(पंजाबी मन्दिर) मंदिर प्रांगण में कल रात वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शरद शंखधार को श्री सनातन धर्म सभा द्वारा उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शरद शंखधार पिछले 38 वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की निरंतर सेवा कर रहे हैं और वर्तमान में भी सक्रिय हैं। उन्होंने 18 से अधिक राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं स्थानीय समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और न्यूज़ एजेंसियों में संपादकीय विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर सात राज्यो के 25 जनपदों में रहकर धरातल पर पत्रकारिता की।हाल ही में अमेरिका की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने उन्हें हिंदी पत्रकारिता में दीर्घकालिक एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डॉक्टरेट (Ph.D.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। समारोह का शुभारंभ मंदिर के पुजारी मनमोहन झा द्वारा तिलक एवं आशीर्वाद के साथ हुआ।

तत्पश्चात सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चड्ढा ने अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके उपरांत सभा के पदाधिकारियों और सदस्यगणों ने माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा और आदर व्यक्त किया। अपने संबोधन में शरद शंखधार ने उपस्थित भक्तगणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मंदिर एवं सनातन धर्म केवल आस्था के केंद्र नहीं, बल्कि समाज में जनकल्याण लाने, जागरूकता फैलाने और अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करने के सशक्त माध्यम हैं।” सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चड्ढा ने कहा कि “निष्पक्ष पत्रकारिता करना बिल्कुल आसान नहीं होता। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी उपलब्धि प्राप्त करना अत्यंत कठिन कार्य है और शंखधार जी ने अपने समर्पण व निष्पक्षता से यह गौरव अर्जित किया है।” सभा को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ ने कहा कि “शायद ही बदायूं में कोई अन्य ऐसा मंदिर हो जहाँ प्रतिदिन रात्रि की आरती में इतने भक्तगण एकत्रित होते हों—यह हमारे मंदिर के लिए गर्व की बात है।

” उन्होंने आगे कहा कि “1989 के दंगे हों या 1992 का बाबरी विध्वंस, शरद शंखधार ने सदैव निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए हिंदू-मुस्लिम समन्वय की मिसाल पेश की है। मेरे लिए यह भी गर्व का क्षण है कि मुझे उनके सम्मान में कुछ शब्द कहने का अवसर मिला।” इस अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चड्ढा , महामंत्री ओमप्रकाश कोचर , संगठन मंत्री संजीव आहुजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन लाल बत्तरा जी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार नारंग, पंजाबी समाज महासमिति के प्रांतीय मंत्री देवेंद्र मिनोचा,श्री राजू बत्तरा, सुनील दत्त मक्कड़, मदन लाल अरोड़ा, लाजपत बत्रा, सुनील अरोड़ा, मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ जी, जोगेश अरोड़ा जी, विकास नारंग,, राकेश गुलाटी, किशन लाल जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। मंदिर का वातावरण इस अवसर पर भक्ति, सम्मान और उत्साह की दिव्य आभा से आलोकित रहा। उपस्थित भक्तगणों ने इसे एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल के रूप में अनुभव किया।













































































