बरेली । भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली तत्वाधान में आई एम ए ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l रक्तदान शिविर आयोजन के बारे में जिलाध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है,इसका उद्देश्य समाज की आवश्यकता में सहभागी बनना तो है ही,तथा रक्तदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को तोड़कर समाज को प्रेरित करना भी है l महामंत्री महेश पाठक ने कहा कि रक्तदान महादान तो है ही ,समाज का एक बड़ा हिस्सा आज भी जागरूक ना होने के कारण से रक्तदान करने से डरता है ,जबकि प्रत्येक व्यक्तिगत 3 महीने के अन्तर से साल में 4 बार रक्तदान कर नई ऊर्जा स्फूर्ति प्राप्त कर सकता है l रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से दीपेश नेगी,केशव शंखधार,रचना पाण्डेय,निधि पाण्डेय,महेश पाठक,सुभाष झा,दिव्य चतुर्वेदी, अद्वितीय पाण्डेय,अमित शर्मा,आभाशं पाराशरी,तुषार अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल , ईश्वर महतो, अभिनव सक्सेना ,अंकित अग्रवाल प्रमुख रूप से रहे l अन्त में भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा रक्त का कोई भी विकल्प दुनिया में नहीं है,इसकी पूर्ति केवल और केवल रक्तदान से ही सम्भव है,रक्तदान करने से मानव के तन से कई विकार खत्म हो जाते हैं तथा किया हुआ रक्तदान 24 घण्टे में शरीर को पुनः प्राप्त हो जाता है,यही प्रकृति का नियम है l अतः हम सबको किसी भी प्रकार के भय को मन से निकाल कर समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए l कार्यक्रम में सी के मिश्रा,पी के मिश्रा,कौशल सारस्वत,रामेंद्र नारायण मिश्रा,त्रिभुवन शर्मा, रमेश तिवारी,रविन्द्र नाथ द्विवेदी,ममता पाण्डेय,राशि पाण्डेय,हरिओम गौतम,मुनेन्द्र देव मिश्रा,प्यारे लाल शर्मा,अंजू अग्निहोत्री,आभा तिवारी,मुकेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे l