हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री पर केमिकल डाल दिया। नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गई और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला त्रिलोकीपुरम के अंजार ने बताया कि 13 अगस्त को उसके व पड़ोसी के बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी।इसके अगले दिन 14 अगस्त की तड़के घर में घुसकर पड़ोसी आस मोहम्मद ने उसकी नाबालिग पुत्री पर केमिकल डाल दिया। इस हमले से वह बुरी तरह झुलस गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर पीड़ित व उसके स्वजन जागे और आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर आस मोहम्मद गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने डायल-112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अब भी आस मोहम्मद खुलेआम घूम रहा है और उन्हें तेजाब डालकर बुरा हाल करने की धमकी दे रहा है। इस धमकी से पीड़ित व उसके स्वजन भय के साए में जी रहा है।