बदायूँ । जिला स्टाम्प अधिकारी डॉ0 वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त स्टाम्प, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के अन्तर्गत स्टाम्प उ0प्र0 विधान सभा की प्राक्कलन समिति की बैठक 24 मार्च 2025 में मा0 समिति द्वारा कोर्ट फीस को ई-स्टाम्प के माध्यम से अपने अपने जनपदों में अवस्थित सभी न्यायालयों की बार एसोसिएशन एवं अन्य माध्यमों से कोर्ट फीस ई-स्टाम्पों का प्रयोग बढाने हेतु समुचित प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि इसके अनुपालन में जनपद की समस्त बार एसोसिएशन , समस्त उपजिलाधिकारियों, समस्त तहसीलदारां व समस्त उप निबन्धकों से अपेक्षा की गई है कि वह अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत कोर्ट फीस ई-स्टापों के प्रयोग को बढावा देने हेतु ई-स्टाम्प बैण्डरों एवं दस्तावेज लेखकों के माध्यम से अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित कराएं।