उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को क्रमिक अनशन 70 वें दिन भी जारी

उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 70 वें दिन प्रातः 10:00 बजे राजाराम जाटव, मुन्नालाल जाटव, बेचेलाल जाटव सुखराम जाटव और शैलेंद्र सिंह सोलंकी उर्फ लालू भाई एटम बम क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अशोक कश्यप ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे क्रमिक अनशन को 70 वां दिन है, आज हमारी संघर्ष समिति के वैधानिक सलाहकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेन्द्र कश्यप जी ने अवगत कराया की माननीय उच्च न्यायालय में माननीय मुख्य न्यायाधीश ने हमारे पक्ष में आदेश पारित किया है जिसकी की कॉपी हम लोग लेकर 1 सितंबर 2025 को नगर पालिका उझानी में प्रस्तुत करेंगे। आदेश प्राप्त कराने कर बाद आगे की रणनीति संघर्ष समिति के साथ बैठकर तय की जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और संघर्ष समिति के वैधानिक सलाहकार, जितेंद्र कश्यप ने अवगत कराया कि माननीय उच्च न्यायालय में हमारे पक्ष को मेरे साथी संदीप कुमार यादव ने रखा जिसमें लगभग 2 घंटे तक बहस हुई और अंत में ग्राम वासियों के पक्ष में ही आदेश हुआ , पारित आदेश के लिए हम सभी नरूउ, मीलालनगला, अचौरा,मलिकपुर ग्रामवासी और आंदोलनकारी माननीय उच्च न्यायालय का आभार प्रकट करते हैं उन्होंने न्याय हित में हमारे पक्ष में आदेश पारित किया है। संबंधित अधिकारियों को आदेश प्राप्त कराने के बाद ही संघर्ष समिति के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, चलो कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कश्यप ने कहा हम सभी लोग माननीय उच्च न्यायालय का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने न्याय हित में हमारे पक्ष में आदेश पारित किया। धरना स्थल पर सुखराम छोटेलाल प्रितपाल अरुण कुमार प्रमोद कुमार महेंद्र ,योगेश पाल ,तनवीर, रामवीर कल्याण ,चंद्र प्रकाश , राज कपूर कुवंर सेन, रणवीर ,चांगेलाल धर्मेंद्र, आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।