बरेली। श्री गुलाब राय माॅण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर में ‘हिंदी दिवस का अभिंदन: हिंदी में विचार मंथन’ शीर्षक के अन्तर्गत विभिन्न अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पाँच वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ कक्षा एक व दो के लिए ‘भजन व प्रार्थना गायन, ग्रुप ‘बी’ कक्षा तीन से पाँच के लिए ‘काव्य गंगा: दोहा व संस्कृत श्लोक गायन, प्रतियोगिता । ग्रुप ‘सी’ कक्षा छह से आठ के लिए ‘हिंदी भाषा: हमारी अस्मिता की पहचान’ विषय पर भाषण , ग्रुप ‘डी’ व ई कक्षा नौ , दस, ग्यारह व बारह के लिए ‘न्यायपालिका की अत्यधिक सक्रियता लोकतंत्र के लिए वरदान या बाधा’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ रखी गईं। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ प्रशंसनीय रहीं। विमला मिश्रा,प्रमिला पंत, ज्योति सक्सेना,कुसुम भट्ट आदि निर्णायकों के द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर प्रतियोगिता का परिणाम मिलाजुला रहा। ग्रुप ए में एमरल्ड सदन की वर्तिका भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान रुबी सदन की आर्या गुप्ता का रहा । तृतीय स्थान रितेश तिवारी व चतुर्थ स्थान धारिणी सिंह का रहा। ग्रुप ‘बी’ सफ़ायर सदन की हिमाद्रि बहुगुणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप सी में मुहम्मद हिशाम सिद्दीकी प्रथम स्थान पर रहे। ग्रुप डी व ई में रूबी सदन अपर्णा मिश्रा व सुहानी चन्द्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सभी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे । सौरभ सक्सेना , निक्की अग्रवाल, ट्विंकल गुप्ता व देवयानी मदान कार्यक्रम संयोजक के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्वेता पाठक ने किया।