बदायूं।राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने व्याख्यान दिया। संगोष्ठी का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉक्टर हुकुम सिंह ने संगोष्ठी का संचालन करते हुए मेजर ध्यानचंद की जीवनगाथा, खेल में उनकी उत्कृष्ट प्रतिभागिता तथा मिले हुए सम्मान की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचंद चौधरी, पवन प्रताप सिंह, पवन कुमार, अंजिक्य आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन और क्रीड़ा जगत में उनके योगदान को याद करते हुए खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को और विकसित कर तन मन को स्वस्थ रखते हुए भारत को 1947 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ संजीव राठौर, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ बबिता यादव, डॉ सरिता यादव, डॉ जुनेद आलम आदि उपस्थित थे।