बदायूं।।सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने नगर पालिका परिषद बदायूं को स्मार्ट नगर पालिका घोषित किए जाने के संबंध में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की और प्रथम वरीयता सूची में बदायूं नगर पालिका को स्मार्ट नगर पालिका बनाने की मांग की सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने नगर विकास मंत्री AK शर्मा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद बदायूं जिला केंद्र की नगर पालिका है जो कि A श्रेणी की पालिका है बदायूं नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं , नगर के समुचित विकास के लिए बदायूं नगर पालिका को स्मार्ट नगर पालिका बनाए जाना जनहित में अति आवश्यक है सदर विधायक ने बताया कि नगर विकास मंत्री AK शर्मा ने आश्वासन दिया है की प्रथम वरीयता में बदायूं नगर पालिका को स्मार्ट नगर पालिका की सूची में सम्मिलित किया जाएगा सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट नगर पालिका बनने से बदायूं में अच्छी सड़के, अच्छी पेयजल व्यवस्था , पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था ,साफ सफाई, पार्क सौंदर्यकरण ,अन्य जनहित की मूलभूत सुविधाये और अच्छी होगी क्योंकि योगी सरकार की मंशा है की नगर पालिका के अंतर्गत रहने वाले जनमानस को अच्छी सुविधा मिल सके और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 से सरकार बनी है तब से नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतो की स्थिति बहुत अच्छी हुई है सरकार का फोकस है की नगर में रहने वाले लोगों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिल सके इसलिए मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए है कि जिला केंद्र की A श्रेणी की नगर पालिका परिषद को स्मार्ट नगर पालिका बनाया जाए। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि की जनता ने मुझे जो जिम्मेदारी होती है मैं पूरी निष्ठा से बदायूं विधानसभा के विकास के लिए लगातार प्रयास करता रहता हूं और बदायूं विधानसभा का समुचित विकास ही मेरी प्राथमिकता है।