बदायूं।।नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सैयदगंज में होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं के लिए महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ अर्बन कोऑर्डिनेटर उमेश राठौर एवं डॉ. करिश्मा ने किया। इस अवसर पर संस्था की निदेशक डॉ. कृष्णा सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम, पोषण तथा ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। कार्यशाला के दौरान आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी भी सौंपी गई कि वे गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी दें और उन्हें स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें। संस्था की वॉलंटियर्स ज्योति सागर एवं रिया ठाकुर ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के उपार वेस्तार से जानकारी दी।