बदायूँ । भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर के आदेश पर एवं जिला अध्यक्ष की अगुवाई में ग्राम रिसोली एवं ग्राम अकोली की गौशाला पर औचक निरीक्षण किया अनिल ठाकुर, विकेश ठाकुर, अश्वनी सिसोदिया, जितेंद्र तोमर , हंसराज, रामस्वरूप राणा, सुरजीत कुमार सिंह ,स्वदेश माथुर, पंकज मिश्रा, सूरज,वीरेंद्र राजपूत आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे जिसमें जो पिछले 10 दिन पूर्व रिसोली गौशाला की अव्यवस्था संबंधित वीडियो प्राप्त हुई थी जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे की गौशाला में कोई अव्यवस्था ना हो गोवंश के लिए तो आज वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया उसमें रिसोली ग्राम में व्यवस्थाएं बिल्कुल ठीक पाई गई जैसा निर्देश दिया था वहां के लिए एवं अकोली ग्राम में ठीक-ठाक पाई गई बाकी जिला अध्यक्ष अतुल तोमर ने दोनों गौशाला के संचालक ।ग्राम प्रधान। ग्राम सचिव ।एवं व्यवस्था कर्मचारियों ।को आगे और अच्छी से अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा भारतीय किसान यूनियन भानू ने आश्वासन दिया की भविष्य में भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी द्वारा जो गौशाला की मदद हो सकती है वह पूरी तरह से करेंगे। जय जवान जय किसान