बदायूं।।मदर्स पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ए डी जे शिवकुमारी जी, तहसीलदार , डी एम सी छवि वैश्य, एस एच ओ, एल ए डी सी कशिश सक्सेना और उप प्रधानाचार्या दीपशीखा पंत के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस विशेष अवसर पर खो-खो, टग ऑफ वॉर जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी शारीरिक क्षमता, टीम भावना और अनुशासन का प्रदर्शन किया। जिसमे खो – खो टीम ए ‘गरुण द्वार’ प्रथम रही ,टीम ए से बेहतरीन खिलाड़ी ओजस्वी और टीम बी ‘वीरांगना’ से बेहतरीन खिलाड़ी प्रतिज्ञा यादव रही। टग ऑफ वॉर में विजयी टीम ‘टैगोर’ रही जिसमे बेहतरीन खिलाड़ी अन्वेषा, और टीम बी ‘भक्ति ’से दिव्यांशी गुप्ता रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह था कि यह दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद को समर्पित था, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और देशभक्ति से पूरे देश का गौरव बढ़ाया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि खेल केवल शारीरिक व्यायाम का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक विकास, चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता को भी निखारता है। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धा की भावना, सहयोग और अनुशासन का महत्व समझा। इस अवसर पर विद्यार्थियों के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखने योग्य थी। कार्यक्रम ने उन्हें न केवल खेल की महत्ता समझाई, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य शीबा खान ने बताया कि इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है और उन्हें जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ दीपशिखा पंत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी और आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।