शाहजहांपुर। एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने सूरजमल विश्वविद्यालय उधमसिंह नगर के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के साथ शैक्षिक समझौता किया है। एस०एस० कॉलेज की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ० अनुराग अग्रवाल ने शैक्षिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जबकि सूरजमल विश्वविद्यालय की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ० पुलकित अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। समझौता पत्र हस्ताक्षर का कार्यक्रम सूरजमल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० सतीश कुमार शर्मा के कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ० अनिल कुमार, डॉ० विपिन कुमार, डॉ० कमला भाकुनी, डॉ० तनुज गोहरा, डॉ० चेतना जोशी आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे। समझौता पत्र का उद्देश्य परस्पर शैक्षिक सहयोग बढ़ाना है। इसके अंतर्गत परस्पर छात्रों तथा शिक्षकों का विनिमय शोध कार्यों में सहयोग संयुक्त रूप से सेमिनारों का आयोजन आदि सम्मिलित है। एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा समझौता किए जाने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि शैक्षिक विस्तार एवं उन्नयन हेतु इस प्रकार की गतिविधियां आवश्यक होती है। सचिव डॉ० ए०के० मिश्रा, प्राचार्य डॉ० आर०के० आजाद, डॉ० देवेंद्र सिंह, डॉ० कमलेश गौतम, डॉ० आदित्य कुमार सिंह, डॉ० प्रभात शुक्ला आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।