हार्डवेयर कारोबारी के घर चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक करोड़ से ज्यादा का माल बरामद

अलीगढ़। हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल आगरा के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। 26 व 27 अगस्त की रात को अलीगढ़ के बीचोंबीच कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड में शिवम मित्तल के बंद मकान में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। सूने मकान से चोर बेशकीमती जेवरात, नकदी आदि सामान चुरा ले गए। पुलिस ने गांधी पार्क थाना अंतर्गत सिन्धौली मोड़ के पास स्थित खंडहर से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए चोरों से एक करोड़ से अधिक का माल बरामद किया है।तालानगरी में हार्डवेयर व ताला-चाभी बनाने की फैक्टरी चलाने वाले शिवम मित्तल गांधीपार्क क्षेत्र के कंपनी बाग स्थित कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड में रहते हैं। पिछले कुछ दिन से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उनकी मां व पत्नी उन्हें 24 अगस्त को इलाज के लिए आगरा के कमला नगर स्थित आनंद मंगल हास्पिटल ले गईं। जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। 27 अगस्त सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खुला व ताला टूटा देखा तो वे दंग रह गए। खबर शिवम की पत्नी वर्षा को दी गई। चूंकि वर्षा का मायका भी शहर में ही है। खबर पर वर्षा के मायके पक्ष के लोग भी आ गए। आगरा से वर्षा व रिश्तेदार भी आ गए। चोर घर से कीमती सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व अन्य सामान ले गए। शिवम के आगरा निवासी मामा विजय प्रकाश अग्रवाल ने थाने में तहरीर दी है। थाना गाँधीपार्क पुलिस ने क्रिमिनस इंटेलीजेंस विंग नगर, सर्विलांस टीम व आईसीसी ने 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए जनपद मुरादाबाद, मेरठ, हाथरस व कासगंज के इलाकों में एक दर्जन से अधिक दविश दी। दो शातिर चोर बबलू पठान पुत्र इनाम खाँ निवासी शाहकमाल रोड बस स्टैन्ड के पीछे थाना गाँधीपार्क व संजय उर्फ सज्जन पुत्र हजारीलाल निवासी नगला मान सिंह थाना गांधीपार्क अलीगढ़ को मय चोरी के सोने- चांदी के जेवरात 514.3 ग्राम सोना, 10.905 ग्राम चांदी, एक अमेरिकन डायमंड हार 33.600 ग्राम सफेद धातु व 39600 रुपये नगद सहित सिन्धौली मोड़ के पास स्थित खंडहर मकान से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बबलू पठान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध अलीगढ़ जनपद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
ऐसे दिया चोरी को अंजाम
घटना से दो दिन पहले शिवम मित्तल के बंद मकान की रैकी की गई। बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था। मौका पाकर रात्रि समय करीब 1.15 बजे के आस पास मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में घुस कर भू-तल पर बने कमरे का ताला तोड़कर झीने से प्रथम तल पर बने कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । गहने-आभूषण, अन्य सामान व नकदी बैग में लेकर समय करीब 2.30 बजे मकान से निकलकर हाइवे पर एकांत में सिन्धौली मोड़ के पास स्थित खंडहर मकान में चोरी को माल को छिपा दिया। दोनों ऑटो से सूतमील चौराहे पहुंचे और मेरठ के लिए चले गए। वहां से मुरादाबाद में काशीराम कालोनी स्थित बबलू पठान के आवास पर पहुंचे। बबलू पठान अपने आवास पर रुक गया तथा दूसरा अभियुक्त संजय उर्फ सज्जन वापस अलीगढ़ आ गया । दोनों अभियुक्त चोरी के माल को ठिकाने लगाने के खंडहर में पहुंचे तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना, सीसीटीवी, सर्विलांस की मदद से दोनों को माल समेत पकड़ लिया।