बदायूं । गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर रघुवीर नगर और कवि नगर के लोगों ने मिलकर ,पंडाल में गजानन बिराजे,मोहल्ले में सजे पंडाल में गणपति बप्पा की मूर्ति की प्रतिष्ठा के साथ उनका वैदिक रीति से पूजन कीया। भगवान श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नगर में भक्तिभाव और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। भगवान श्री गणेश विराजे एवं पूजा-अर्चना की गई। वेदमंत्रों की गूंज और आरती की लयबद्ध ध्वनियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। गणपति बप्पा हमें सदैव सत्य, धर्म और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। जीवन में सकारात्मकता, श्रद्धा और एकता का संदेश देता है। विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का जन्मोत्सव हमें यह सिखाता है कि हर बाधा का समाधान धैर्य, विवेक और विश्वास से करें। गणपति बप्पा केवल आराध्य देव ही नहीं, बल्कि वे ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि और सद्गुणों के प्रतीक हैं। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे। पूजन के उपरांत भव्य आरती हुई। श्रद्धालुओं ने नृत्य और भजन-कीर्तन किए। इस मौके पर मुख्य निखिल किशोर, तेजन रस्तोगी, केशव, सागर, विशाल, सुनील, जगमोहन, अमन आदी लोग मौजूद रहे । सभी ने मिलकर भगवान गणेश की आराधना की और नगर एवं देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बच्चों की उमंग, महिलाओं की सहभागिता और बुजुर्गों की आस्था ने इस पर्व को और भी भव्य बना दिया। वातावरण में भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्वितीय संगम देखने को मिला।