बरेली। शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठन ने विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने, पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली व सम्मानजनक मानदेय, ग्रेच्युटी सीमा 25 लाख करने, तदर्थ शिक्षकों को न्यायालय आदेशानुसार वेतन भुगतान व विनियमितिकरण तथा ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं। शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने मुख्यमंत्री से विषय विशेषज्ञों को शीघ्र पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने की मांग की। मुख्यमंत्री के साथ वार्ता को संगठन ने उत्साहजनक और सार्थक बताया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। वार्ता में प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश रस्तोगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र बार्ष्णेय, मंडलीय मंत्री संजय सिंह, जिला अध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा और जिला मंत्री प्रदीप पटेल मौजूद रहे।