बरेली। शिवाजी मार्ग स्थित बाबूराम धर्मशाला में चल रहे श्री गणेश महोत्सव में गुरुवार को स्थानीय महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजनों का गुणगान कर गणपति बप्पा का दरबार गणेशमय कर दिया। शाम को ब्राह्मणों द्वारा श्री गणेश जी का पाठ कराया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि पिछले 29 वर्षों से बरेली में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार श्रद्धा और भक्ति का उत्साह पहले से कहीं अधिक है। श्री गणेश पंडाल में अथर्वशीर्ष एवं संकटनाशन पाठ का सात दिवसीय आयोजन विशेष आकर्षण है। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार माता पार्वती ने उबटन से गणेश जी की रचना की थी। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने 1893 में इस पर्व को सार्वजनिक रूप देकर समाज को एकजुट किया और स्वतंत्रता आंदोलन में नई ऊर्जा जगाई। कार्यक्रम में मोनिका डांस ग्रुप की ओर से राधा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, राखी अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सोना अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, शगुन अग्रवाल, साधना अग्रवाल समेत अन्य महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तिमय माहौल बना दिया। गणपति भजनों से गूंजा श्री गणेश महोत्सव