बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी महिला सोनम पत्नी गौरव ने घरेलू क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया परिवार बालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता सोनम ने बताया शादी को एक बर्ष हुआ है बच्चा कोई नहीं है ससुराल में ननद का लड़का अंशु रहता है उसकी उम्र लगभग 8 बर्ष है बहुत शैतानी करता है जब उसको डांट देती हु तो सास और पति गौरव मेरे ऊपर हावी हो जाते हैं मारपीट करते हैं और घर से निकालने की धमकी देते है आज सुबह अंशु घर में शैतानी कर रहा था उसको डांट दिया तभी सास ने मेरे साथ मारपीट की पति ने पीटा गुस्सा में आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया सोनम ने अपने मायके मां को फोन किया कुल्हाडा पीर से उसके पास पहुंची उन्होंने सुमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।