बरेली। नगर निगम द्वारा नाली व सीसी रोड निर्माण में स्तर (लेवल) ऊँचा किए जाने के विरोध में जन आदर्श कॉलोनी, तुलाशेरपुर 100 फीटा रोड, वार्ड-3 की महिलाएं और पुरुष गुरुवार को श्री दामोदर स्वरूप सेठ पार्क, चौकी चौराहे के निकट अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। अनशनकारियों का कहना है कि कॉलोनी में दो ठेकेदारों को नाली और सीसी रोड बनाने का ठेका दिया गया है। पहले ठेकेदार ने दक्षिण दिशा की नाली सही स्तर पर बनाई, जिससे पानी उत्तर दिशा की नाली के जरिए 100 फीटा रोड पर बने 10 फीट गहरे नाले में जाता है। लेकिन दूसरे ठेकेदार ने उत्तर दिशा की नाली ऊंची बनाने हेतु लेवल तैयार कर दिया, जिससे जलभराव की समस्या पैदा हो गई। प्रदर्शनकारियों में किरन तिवारी , अवनीश तिवारी , खरग सेन, रामवेटी का आरोप है कि चंद प्रभावशाली लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम ने पुरानी नाली को तोड़कर 2 फीट ऊंची नाली व रोड बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वे महापौर, नगर आयुक्त, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन निस्तारण में फर्जी आख्या भेजी गई। अनशनकारियों ने कहा कि जब तक प्रथम ठेकेदार द्वारा बनाए गए स्तर से ही उत्तर दिशा की नाली तैयार नहीं की जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी दी कि अनशन के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होगा। अनशन में आरती देवी मौर्य, नवनीत तिवारी, किरन तिवारी , खरग सिंह , अवनीश तिवारी , हरि प्रसाद रामबेटी , समेत कॉलोनी के कई लोग शामिल रहे।