बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) में गुरुवार को गणेश चतुर्थी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य आकर्षण गणेश उत्सव पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता रही, जिसमें ट्रस्ट के विभिन्न संस्थानों की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल (आईपीएस) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 2100 रुपये का नकद पुरस्कार जीता। दूसरा स्थान सीईटी की टीम को मिला, जिसे 1500 रुपये मिले, जबकि तीसरे स्थान पर सीईटी की एमसीए टीम रही, जिसे 1000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति, सचिव आदित्य मूर्ति, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एम.एस. बुटोला, सीईटीआर डीन डॉ. शैलेश सक्सेना व अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। निर्णायक मंडल में ऋचा मूर्ति, पूर्णिमा वेणुगोपालन और डॉ. आशीष कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट की आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, डीन और फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।